युवती को आत्महत्या के लिए बाध्य कर देने वाला ब्लैकमेल गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन जालौन। मोबाइल में कैद वीडियो फोटो वायरल कर देने की धमकी देकर युवती को आत्महत्या के लिए बाध्य कर देने वाले ब्लैकमेलर अभियुक्त को जालौन कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जालौन कोतवाली अंतर्गत ग्राम ऐदलपुर में 25 मई 2025 को 19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना पर मृतका के पिता मानसिंह पुत्र रामाधार ने जालौन कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि उसकी जानकारी के बगैर उसकी 19 वर्षीय पुत्री रश्मि का गांव के एक युवक बीटू पुत्र माता प्रसाद से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीटू ने रश्मि की कुछ आपत्तिजनक फोटो अपने मोबाइल में कैद कर रखे थे जिससे वह उसे ब्लैकमेल करके परेशान करता था । मानसिंह ने बताया कि इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी परिणाम स्वरुप उसने 5 मई 2025 को अपनी पुत्री का विवाह कर दिया था । दिनांक 18 मई 2025 को रश्मि जब अपनी ससुराल से मायके एदलपुर आई तो उसे बिट्टू ने फिर परेशान करना व ब्लैकमेल करने की नीयत से दबाव बनाना शुरू कर दिया तब रश्मि ने परेशान होकर 25 मई को बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उक्त अपराध में बीटू के भाई राहुल, रोहित व मोहित पुत्रगण माता प्रसाद भी शामिल है । पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 188/2025 बीएनएस की धारा 10 8, 61 (2), 351 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी थी। उक्त घटना में वांछित अभियुक्त बीटू को जालौन कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार का विधिक करते हुए सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया है जहां से उसे जेल भेजा गया है।