जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन 19 मार्च को

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)। उप कृषि निदेशक एस. के. उत्तम ने बताया कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के शासनादेश 15 नवम्बर 2019 एवं अपर मुख्य सचिव (कृषि), उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के शासनादेश 13 अक्टूबर 2022 के क्रम में जिलाधिकारी महोदय, जालौन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में दिनांक 19 मार्च 2025 दिन बुधवार को प्रातः 11:00 बजे विकास भवन, उरई में स्थित रानी लक्ष्मी बाई सभागार में जिलाधिकारी महोदय, जालौन की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक आहूत की गयी है, जिसमें कृषि एवं सिंचाई क्षेत्र से जुड़े प्रत्येक विभाग के समस्त अधिकारियों से उक्त आहूत बैठक में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की जाती हैं। साथ ही बैठक में जनपद के कृषि प्रतिनिधियों, प्रगतिशील कृषकों को भी आमंत्रित किया जाता है।