जनपद ललितपुर पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में किए गए कई बार मानवीय कार्य

जनपद ललितपुर पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में किए गए कई बार मानवीय कार्य

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार

ललितपुर।

                  *जनपद ललितपुर पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में किये गये कई बार मानवीय कार्य*

                  अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, ललितपुर कालू सिंह एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण के निकट पर्यवेक्षण में जनपद ललितपुर पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में किये गये मानवीय कार्य निम्नवत है-

*01.         जनपद ललितपुर के थाना पूराकला क्षेत्रांतर्गत डायल-112 (PRV-2604) में तैनात आरक्षी को, स्वयं कुआँ में कूदने वाली महिला की बचायी गयी जान ।* दिनांक 13.06.2025 को समय 11.22 बजे थाना पूराकला क्षेत्रअंतर्गत डायल 112 (PRV 2604) पर ग्राम दूधिया में वाद-विवाद की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर डायल 112 (PRV 2604 थाना पूराकला) द्वारा तत्काल मौके पर पहुंची, उसी दौरान एक महिला द्वारा पास के कुआँ में कूदकर जान देने का प्रयास किया गया। डायल 112 PRV 2604 पर तैनात आरक्षी अरूण कुमार द्वारा अपने जीवन संकट की परवाह किए बिना तत्काल कुआँ में उतरकर महिला को अन्य कर्मचारियों की मदद से सकुशल बाहर निकालकर, महिला की बचाई गई जान ।

*02. थाना जाखलौन क्षेत्रांतर्गत डायल 112 (PRV-2591) द्वारा महिला द्वारा फांसी लगाने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर महिला की बचाई गई जान ।* दिनांक 17.03.2025 को समय करीब 18.49 बजे थाना जाखलौन क्षेत्रअंतर्गत डायल 112 (PRV 2591) ललितपुर पर ग्राम घुटारी थाना जाखलौन में एक महिला के फांसी लगाने की सूचना प्राप्त हुई थी । सूचना पर डायल 112 (PRV 2591 ललितपुर) द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर, बबूल के पेड़ से फांसी लगा रही महिला को सुरक्षित बचाया गया तथा उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिससे महिला की जान बच गई है और महिला स्वस्थ है । जिसकी जनता द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

 *03. थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत डायल 112 (PRV-5195) द्वारा महिला द्वारा फांसी लगाने की सूचना पर 03 मिनट 24 सेकेण्ड़ में तत्काल मौके पर पहुंचकर महिला की बचाई गई जान ।* दिनांक 04.01.2025 को समय करीब 14.30 बजे थाना कोतवाली क्षेत्रअंतर्गत डायल 112 (PRV 5195) ललितपुर पर हरदीला मोहल्ला ललितपुर में एक महिला के फांसी लगाने की सूचना प्राप्त हुई थी । सूचना पर डायल 112 (PRV 5195 ललितपुर) द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर, कमरे का दरवाजा तोड़कर महिला को फांसी के फंदे से उतारकर उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिससे महिला की जान बच गई है और महिला स्वस्थ है ।

*04. थाना कोतवाली ललितपुर पुलिस की सतर्कता से बचाई गयी एक युवक की जान ।* दिनांक 16.02.2025 को वादी मुकदमा श्री रामप्रसाद पुत्र नन्दू कोरी नि0 ग्राम मसौराकलां थाना कोतवाली व जनपद ललितपुर द्वारा सूचना दी गयी कि विपक्षीगण कृष्णा, करन व मोहन उपरोक्त ने मिलकर मेरे भतीजे शरद के साथ जान से मारने की नियत से मारपीट की थी, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है । जिसके सम्बन्ध में कोतवाली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया गया था जिसमे थाना कोतवाली ललितपुर पुलिस, जनपद की सभी पीआरवी व थानो का फोर्स लगाया गया था जिनके द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों कृष्णा, करन, मोहन सिंह उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिन्होने पूछतांछ करने पर बताया कि हमने रवि व शरद की हत्या कर रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था । दिनांक 16.02.2024 को शऱद कोरी व रवि रात में करीब 9.30 बजे मुहल्ले में बैठे दिखाई दिये थे, तो अभियुक्तों ने शरद कोरी को पकड लिया और पेचकस मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था । शरद कोरी की चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ दूरी पर खड़ा रवि पंथ उसको बचाने आया तो अभियुक्तों ने रवि को भी जान से मारने का प्रयास किया, किन्तु तभी मौके पर पुलिस की गाडी आने की आवाज आयी थी जिसे सुनकर, अभियुक्तगण भाग गये थे तथा रवि को मारने के लिये उसे ढूंढ रहे थे किन्तु पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए सभी अभियुक्तों को पकड़ लिया गया था ।

*05.खाई में गिरी कार की सूचना डायल 112 पर मिलने पर PRV-2617 व थाना पाली पुलिस द्वारा तत्काल 03 मिनट के अन्दर मौके पर पहुंचकर कार में फसे 03 व्यक्तियों को निकाल कर बचाई गयी जान ।* दिनांक 31.12.2024 की रात्रि करीब 01:00 बजे डायल 112 (पीआरवी-2617) पर थाना पाली क्षेत्रान्तर्गत कार खायी में गिरने की सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना मिलने पर पीआरवी उपरोक्त द्वारा तत्काल 03 मिनट के अन्दर मौके पर पहुंच गयी थी, पीआरवी के द्वारा थाना पाली पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया था । पीआरवी व थाना पाली पुलिस द्वारा कार में फसे 03 व्यक्तियों जिसमें एक महिला व 02 पुरुष थे जिनको कार का शीशा तोड़कर सकुशल बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार हेतु सरकारी गाड़ी से अस्पताल भेजकर जान बचायी गयी । अब इनका स्वास्थ्य बिलकुल ठीक है ।

*06. थाना पाली क्षेत्रांतर्गत डायल 112 (PRV-2616) द्वारा एक्सीडेंट की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल 02 व्यक्तियों की बचाई गयी जान ।* दिनांक 21.01.2025 को समय 18.36 बजे डायल 112 (पीआरवी-2616) पर थाना पाली क्षेत्रान्तर्गत मो0सा0 का अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट होने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना मिलने पर पीआरवी उपरोक्त द्वारा तत्काल 03 मिनट के अन्दर मौके पर पहुंच गयी थी । पीआरवी द्वारा घायल 02 व्यक्तियों को एम्बुलेंस में देरी होने पर पीआरवी गाड़ी में बैठाकर उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराकर उनकी जान बचायी गयी, जिसकी जनता के लोगो द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

 *नोट-*

             *जनपद ललितपुर पुलिस द्वारा व पी.आर.वी द्वारा किए गए साहसपूर्ण व मानवीय कार्यों के लिये श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर  मो० मुश्ताक द्वारा प्रत्येक प्रकरण/घटना से सम्बन्धित पुलिसकर्मी को 25000 रु० का नकद धनराशि का पुरुस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है ।*