आकांक्षा समिति की अध्यक्षा /चिकित्सा अधिकारी डॉ तनुषा टी आर की अध्यक्षता में बनवासी बच्चों को स्कूल ड्रेस वितरण कार्यक्रम मानिकपुर कल्याण केंद्र में किया गया।

आकांक्षा समिति की अध्यक्षा /चिकित्सा अधिकारी डॉ  तनुषा टी आर की अध्यक्षता में बनवासी बच्चों को स्कूल ड्रेस वितरण कार्यक्रम मानिकपुर कल्याण केंद्र में किया गया।
आकांक्षा समिति की अध्यक्षा /चिकित्सा अधिकारी डॉ  तनुषा टी आर की अध्यक्षता में बनवासी बच्चों को स्कूल ड्रेस वितरण कार्यक्रम मानिकपुर कल्याण केंद्र में किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।आज आकांक्षा समिति की अध्यक्षा /चिकित्सा अधिकारी डॉ तनुषा टी आर की अध्यक्षता में बनवासी बच्चों को स्कूल ड्रेस वितरण कार्यक्रम मानिकपुर कल्याण केंद्र में किया गया। इस अवसर पर आकांक्षा समिति की अध्यक्षा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री आनंद जी, नगर समिति अध्यक्ष मोहन लाल पांडे के द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित का प्रारंभ किया गया । इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं द्वारा स्वागत गीत भी गया गया । डॉक्टर तनुषा टी आर ने कहा कि यह स्थल प्राकृतिक सौंदर्यता लिए हुए है यहां पर बहुत अच्छा लगा ।उन्होंने उपस्थित छात्राओं से कहा कि पैकेजिंग का कोई भी सामान ना खाएं इससे स्वास्थ्य खराब होता है डॉक्टर टीआर तनुषा ने स्वास्थ्य संबंधित के बारे में बताया की जैसे खाना बनाते आप जल जाए तो क्या करें इस पर उपस्थित छात्राओं से उन्होंने जवाब सवाल किया तत्पश्चात उन्होंने कहा कि जल जाने के पश्चात 12 से 15 मिनट तक उसे ठंडे पानी लगाना चाहिए जिससे कि तुरंत आराम मिलता है । उन्होंने मिर्गी के संबंध में बताया कि अगर आती है तो उनके आसपास की चीज को हटाए जिनको मिर्गी आ रही है उनको रोकना नहीं चाहिए एक-दो मिनट के बाद यह बंद हो जाता है अगर नहीं बंद होता है तो 5 मिनट के बाद इसे डॉक्टर के पास ले जाए। इस प्रकार उन्होंने सांप काटने आदि स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताया। तत्पश्चात उन्होंने बनवासी बच्चों को स्कूल बैग, जूता, मोजा, ड्रेस हेतु कपड़ा दिया गया तथा अध्यक्षा द्वारा सबरी कन्या छात्रावास मानिकपुर कल्याण केंद्र में ही छात्राओं के साथ भोजन किया, तथा कल्याण समिति के द्वारा अध्यक्षा को स्मृति चिन्ह भी दिया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मानिकपुर भारत सिंह, तहसीलदार, केंद्र प्रभारी कृष्ण मोहन, विभाग संगठन मंत्री महेश सिंह, मंत्री कल्याण केंद्र अजय तिवारी, अवधेश, नरेश, गायत्री, सीता आदि उपस्थित थे।