सरयू नदी में छोड़ा गया पानी चेतावनी लेबल से ऊपर

सरयू नदी में छोड़ा गया पानी चेतावनी लेबल से ऊपर

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर। सरयू नदी घाघरा में गिरिजा बैराज व शारदा बैराज से दो लाख अठ्ठाईस हजार सात सौ चौबिस क्यूसेक पानी 9 जुलाई की अपराह्न 2 बजे छोड़ा गया है।छोडा गया पानी इस समय इस क्षेत्र से होकर आगे को बढ रहा है। सरयू नदी अपने पेटे में एक डेढ़ मीटर नीचे बह रही है।सरयू नदी में छोडा गया पानी किसी भी गांव में प्रवेश नहीं कर सकेगा गुरुवार की अपराह्न 2 एल्गिन पर सरयू नदी का जल स्तर 105,70 के सापेक्ष 105,370 चेतावनी लेबल से ऊपर बह रहा है। बताते चलें कि सरयू नदी घाघरा में नेपाल के गिरिजा बैराज व शारदा बैराज से 2,28,724 क्यूसेक पानी 9 जुलाई की अपराह्न 2 बजे छोडा गया था जो कि आज इस क्षेत्र से पार हो रहा है सरयू नदी अपने पेटे में करीब डेढ़ मीटर गहराई में बह रही है। उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह के निर्देश के क्रम में नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय ने कहारन पुरवा सिरौली गुंग सरदहा परसा आदि अलीनगर रानीमऊ तटबांध के भीतर बसे बाढ से प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। वहीं नायब तहसीलदार अन्नू सिंह ने कोठरी गौरिया तेलवारी बघौली गोबरहा इत्यादि गांवों में सरयू नदी में छोडे गये पानी का निरीक्षण किया।इस बाबत नायब तहसीलदार दिनेश पान्डेय ने बताया है कि सरयू नदी काफी गहराई में बह रही है सरयू नदी में कल छोडा गया पानी क्षेत्र से पास हो रहा है। भाजपा नेता संदीप कुमार सिंह व अकबाल सिंह समाज सेवी ने बताया है कि अगस्त माह में बाढ का खतरा रहता इधर छोडे जाने वाले पानी से चेतावनी लेबल से इधर उधर रहेगा।सावन भांदो में भारी वर्षात के समय जब नेपाल के बैराजों से पानी छोड़ा जाता है तभी पानी गांव में होते हुए बांध की ओर आता है।राजस्व प्रशासन सिरौलीगौसपुर बाढ से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर रहता है कल छोडे गये पानी के दृष्टिगत तहसील की मुखिया ने दो नायब तहसीलदारों को छोडे गये पानी का निरीक्षण करने भेजा यह प्रशासन की जागरूकता अलर्ट मोड कहा जा सकता है।