*श्री प्रहलाद पटेल कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन का सिंगरौली जिले में आगमन आज* *जलगंगा संवाद एवं पंच सरपंच सम्मेलन में करेंगे शिरकत*

*श्री प्रहलाद पटेल कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन का सिंगरौली जिले में आगमन आज*  *जलगंगा संवाद एवं पंच सरपंच सम्मेलन में करेंगे शिरकत*

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली / श्री प्रहलाद पटेल कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का सिंगरौली जिले में आगमन 16 मई 2025 को होगा कैबिनेट मंत्री श्री पटेल जल गंगा संवाद एवं पंच सरपंच सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जारी कार्यक्रम के तहत मंत्री श्री पटेल 16 मई को प्रातः 8:20  B7 सिविल लाइन प्रोफेसर कॉलोनी भोपाल से राजा भोज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भोपाल पहुंचेंगे एवं 9 बजे फ्लाइट से प्रस्थान करेंगे एवं 10:30 बजे हवाईपट्टी सिंगरौलिया आगमन होगा । एवं सूर्य भवन के लिए प्रस्थान करेंगे । दोपहर 1:10 बजे ग्राम पिडारवा ग्राम पंचायत तेंदुहा में कंचन नदी उद्गम स्थल का पूजन एवं भ्रमण तथा 1:30 बजे ग्राम पिडारवा से प्रस्थान कर। मंत्री श्री पटेलका 1:50 बजे ग्राम गड़हरा आगमन होगा एवं कंचन नदी पर बने केबिन सह मिशनरी संरचना का निरीक्षण के साथ साथ ग्रामीण जनों से संवाद करेंगे। दोपहर 14:10 बजे ग्राम गड़हरा से प्रस्थान कर 14:30 बजे राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में आयोजित कार्यक्रम जल गंगा संवाद एवं पंच सरपंच सम्मेलन में शिरकत करेंगे। वहीं 16:00 बजे राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम बैढ़न से प्रस्थान कर 16:20 बजे सूर्य भवन जिला सिंगरौली आगमन होगा।