शराब व्यापारी सरकार को लगा रहे हैं प्रतिदिन लाखों का चुना, गली कूचे में बिकबा रहे हैं शराब

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली /( बैढन) शराब दुकान के द्वारा बिकवाई जा रही है हर गली कूचे में अवैध शराब, भारी मात्रा में की जा रही है अवैध सप्लाई। कोतवाली बैढन पुलिस / आबकारी विभाग बने अंजान, मात्र गनियारी, बलियारी मैं 15 से अधिक दुकानों में बेची जा रही है अवैध शराब। कोतवाली बैढ़न से महज 100 मीटर दूर पर है शराब की दुकान हर आधे घंटे में या 1 घंटे में मोटरसाइकिल से निकलता है 5 या 6 पेटी शराब, पुलिस और आबकारी संदेह के घेरे में नाक के नीचे चल रहा है अवैध कारोबार।