वर्तमान परिस्थितियो को दृष्टिगत रखते हुयें नगर निगम आयुक्त ने निगम अधिकारियो कर्मचारियो की ली बैठक नगरीय क्षेत्र के वार्डो में वालेटियर नियुक्त करने के दिए निर्देश

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली / नगर निगम सभागार में नगर निगम आयुक्त श्री डी.के शर्मा के द्वारा समस्त निगम कर्मियों की बैठक ली गई। बैठक में निगमायुक्त के द्वारा वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए निगमायुक्त के द्वारा निर्देश दिए गए कि प्रत्येक वार्ड में कम से कम 2 वॉलंटियर रहेंगे। वॉलंटियर बनने में एन.सी.सी, एन.एस.एस कैडेट को प्राथमिकता दी जाएगी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि दो दिवस के अंदर वालेटिंयर की नियुक्त कर अवगत कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। साथ ही आपतकालीन स्थिति के संबंध में नगरीय क्षेत्र में निवासरत व्यक्तियों अवगत कराने के लिए नगरीय क्षेत्र के प्रमुख स्थलो पर सायरन स्थापित कराया जायेगा। निगमायुक्त के द्वारा अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिए कि अग्निशमन सेवाएं एवं सुरक्षा उपाय प्रत्येक फायरमैन को किट, हेलमेट, एवं सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाए। प्रत्येक फायर ब्रिगेड वाहन में फायर एक्टिंग्वेशर उपलब्ध रहे। वर्तमान समय में जल प्रदाय को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी किसी भी हालत में जल प्रदाय व्यवधान न हो इसके लिए सभी तैयारी सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां पानी टैंकर की जरूरत हो वहां तुरंत टैंकर पहुंचाया जाए। निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि एम्बुलेंस एवं शव वाहन 24 घंटे उपलब्ध रहे। ब्लैकआउट प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन किया जाए। सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से काम करे इसकी लगातार मानीटरिंग किया जायें। बैठक के दौरान निगम के उपायुक्त आरपी बैस, सभी सहायक यंत्री उपयंत्री वार्ड प्रभारी आईइसी टीम कंप्यूटर ऑपरेटर शाखा प्रभारी फायर प्रभारी उपस्थित रहे।