महर्षि शिवव्रत लाल इंटर कॉलेज में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया शताब्दी समारोह

निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही।
जंगीगंज। महर्षि शिव व्रत लाल इंटरमीडिएट कालेज राधास्वामी धाम में वृहस्पतिवार क़ो शताब्दी समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जहां भदोही जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक तिवारी ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महर्षि शिव व्रत लाल के चित्र पर माल्यार्पण करके और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। शताब्दी समारोह में कॉलेज से जुड़े पुराने छात्र-छात्रा और अभिभावक भी शामिल हुए। कॉलेज के प्रधानाचार्य सुशील मिश्रा ने कॉलेज के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कॉलेज में पढ़ने वाले कई छात्र प्रशासनिक, राजनीतिक और तमाम क्षेत्रों में नाम ऊँचा कर रहे हैं। उपस्थित सभी अध्यापकों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने शताब्दी समारोह के आयोजन की सराहना की और कॉलेज के बीते सौ वर्षों में अध्ययन और अध्यापन क़ो मिल का पत्थर बताया। कहा कि अभिभावक अपने बच्चों क़ो ऐसे विद्यालय में भेजें जहां अनुभवी और जानकार अध्यापक हो। इसके अलावा कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के अलावा आध्यापकों ने भी गीत व नृत्य प्रस्तुत किये जिसमें अध्यापक जय नारायण काफ़ी चर्चा में रहे। इस मौके पर श्री नाथ पाण्डेय, अजय पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, इन्द्रमणि मिश्रा, सुशील मिश्रा, कृपा शंकर पाण्डेय, अशोक कुमार, सपना, प्रतिमा, पदमाकार, अनिल यादव, सर्वेश पाण्डेय, कमलेश पाण्डेय, जय नारायण, रंगीले कुमार, फूल चंद यादव, राजनीश पाण्डेय, मनोज, विनोद, ह्रदय लाल पाण्डेय और बाबूलाल गुप्ता समेत तमाम अध्यापक, अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव पाण्डेय ने किया।