भाजपा सदर विधायक ने प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर विकास कार्यों की गिनाई उपलब्धियां
निष्पक्ष जन अवलोकन मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)।उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूरे होने पर भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने सरकार की उपलब्धियों के बारे बताया कि बीते आठ वर्षों में देश व प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्य एवं जनता की सेवा,सुरक्षा, सुशासन के साथ गरीब बच्चों को नि: शुल्क अच्छी शिक्षा, गरीबों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान कार्ड, मकान विहीन गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण में पक्के मकान बनाने हेतु धन दिया गया,हर घर जल योजना के अंतर्गत नमामि गंगे योजना के माध्यम से पेयजल आपूर्ति कराई जा रही है,प्रत्येक गांव में पानी की टंकी बनाई जा रही है। गरीब बुजुर्गो को पेंशन, छोटे किसानों को किसान सम्मान राशि, किसानों की उपज का उचित मूल्य दिलाने हेतु एम सीपी के माध्यम से फसलों के उत्पादन के रेट निर्धारित किए गए। ताकि किसानों को उचित व अच्छा उत्पादन मूल्य मिल सके। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकारें हैं। इस लिए आज हमारे देश व प्रदेश में बच्चे व बच्चियां सुरक्षित हैं। पूर्व की सरकारों में बालिकाओं को घर से बाहर पढ़ने जाने के लिए उन्हें सोचना पड़ता था।उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य,शिक्षा,सुरक्षा आदि कई महत्वपूर्ण व जनता के लिए लाभदायक योजनाओं को चलाया जा रहा है। जिससे हर घर का एक एक युवक को रोजगार मिल सके। युवकों को नौकरियां भी दी जा रही हैं।मुख्यमंत्री जी गौशालाओं में आवारा गौमाताओं व गौवंशजों के गौ आश्रय स्थल बनवाये जा रहें हैं। जिससे किसानों की फसलों का भी नुकसान नहीं हो रहा है और गौमाताओं को भरपेट खाना मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में सौदर्यी करण एवं ट्राफिक ब्यवस्था, टूरिस्ट के रूप में विकसित करने हेतु निम्न चौराहों एवं स्थलों का सौदर्यी करण कराया गया है, जिसमें टाउन हाल उरई के मुख्य भवन में सौदर्यी करण का कार्य किया गया है। इसी प्रकार चुर्खी चौराहा, इकलास पुरा चौराहा, कोंच बस स्टैंड चौराहा एवं कालपी बस स्टैंड चौराहा का विकास किया गया।उन्होंने आगे बताया कि विकास प्राधिकरण द्वारा कलेक्ट्रेट गेट पर स्ट्रीट स्कैपिंग एवं उरई शहर के टाउन हाल में पार्क निर्माण कराया गया है। इसके अलावा विधायक ने अपने क्षेत्र आठ वर्ष में कराये गये विकास कार्यों का भी उल्लेख किया है। पत्रकार वार्ता के दौरान रामू गुप्ता, मीडिया प्रभारी अरविंद यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।