भा कि यू टिकैत गुट की मासिक बैठक राम प्रताप वर्मा की अध्यक्षता में हुई

भा कि यू टिकैत गुट की मासिक बैठक राम प्रताप वर्मा की अध्यक्षता में हुई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। भा कि यू टिकैत गुट के ब्लाक अध्यक्ष राम प्रताप वर्मा की अध्यक्षता में ब्लाक परिसर में मासिक बैठक हुई। बैठक में नहरों में पानी छोडवाये जाने, लो वोल्टेज की समस्या दूर कराने, रक्तदान आदि विन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में तहसील अध्यक्ष रामसजीवन वर्मा राम उदेश गुप्ता,, सुरेश, राकेश कुमार रामगोपाल, उमेश चन्द्र आदि मौजूद रहे।