बप्पा जी के नाम से प्रख्यात स्वर्गीय रामदुलारे रावत की दूसरी पुण्यतिथि उनके समाधि पर मनाई गई

बप्पा जी के नाम से प्रख्यात स्वर्गीय रामदुलारे रावत की दूसरी पुण्यतिथि उनके समाधि पर मनाई गई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। जिले के प्रसिद्ध समाजवादी चिंतक बप्पा के नाम से प्रख्यात रहे स्वर्गीय रामदुलारे रावत की दूसरी पुण्यतिथि उनके समाधि स्थल श्रीकोटवाधाम में मनाई गई।इस मौके पर पूर्व कैवीनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, धीरेन्द्र वर्मा, राजा हडाहा रितेश कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा,सांसद तनुज पुनिया की पत्नी श्रद्वा पुनिया, सदस्य जिला पंचायत विजय कुमार यादव एडवोकेट अश्वनी कुमार यादव, पूर्व सदस्य जिला पंचायत जै श्रीराम रावत,रिंकू तिवारी पन्डित बेचन लाल दीक्षित कवि प्रेम नारायण वर्मा प्रेम जी निसार मेंहदी प्रधान अनीता गौतम श्रीमती गुड़िया देवी, विद्या रावत आदि ने स्वर्गीय रामदुलारे रावत की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने कहा कि स्वर्गीय रामदुलारे रावत ने सदैव गरीब किसान दलित, मजलूमों के लिए संघर्ष कर उन्हें न्याय दिलाया।उनकी कमी आज पार्टी को खल रही है। उन्होंने कहा कि मास्टर रामदुलारे रावत जी के बेटे उन्हीं के पग चिह्नों पर चलकर समाज के गरीब तबके को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।राजा रितेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारे पिता राजा साहेब व मास्टर रामदुलारे रावत हमेशा एक प्रकार की राजनीति करते थे।हडाहा और कोटवाधाम का जो अटूट विश्वास था वह आगे भी कायम रहेगा। ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा बाबू और रामदुलारे रावत जी सदैव दबे कुचले मजलूमों को हक हकूक दिलवाने की राजनीति करते थे आज हम उनकी कमी महसूस कर रहे हैं।किन्तु जिस प्रकार बाबू जी मास्टर साहब गरीबों का काम करते थे उसी प्रकार जन सेवा को हम लोग तत्पर्य है। सांसद तनुज पुनिया की पत्नी श्रद्वा पुनिया ने कहा कि हम सभी लोग पूर्वजों के पग चिह्नों पर चलकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देंगे।इस मौके पर निसार मेंहदी, धीरेन्द्र वर्मा, वीरेन्द्र प्रधान, हसमत अली गुड्डू, चन्द्र प्रकाश राजवंशी, राजित राम रावत राष्ट्रीय अध्यक्ष पासी यूनियन, उमेश कुमार रावत सन्तोष राष्ट्रीय अध्यक्ष पासी उत्थान समिति आदि ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित किया।इस मौके पर सविता रावत बेचन लाल दीक्षित, दुर्गेश दीक्षित, साहेब प्रसाद यादव,राजन सिंह, मुनीष सिंह अजय कुमार रावत विक्की राना यादव एडवोकेट, अमित कुमार त्रिवेदी पिन्टू मोहम्मद वैश सहित बडी संख्या में स्वर्गीय रामदुलारे के अनुयाई मौजूद रहे।