भदोही में युवाओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद का फुका पुतला

निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। औराई क्षेत्र के घोसियां में पुलिस चौकी के पास हिन्दू युवा संगठन के तरफ से बीते 22 अप्रैल क़ो पहलगाम हुए आतंकवादी हमला के विरोध में सैकड़ो की संख्या में पहुंचे युवाओं ने आक्रोश रैली निकालकर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारा लगाया और आतंकी हमला में मारे गए लोगों क़ो श्रद्धांजली भी अर्पित की। हिन्दू युवा संगठन के अध्यक्ष नीतीश कुमार चौबे ने कहा कि पाकिस्तान और आतंकवादियों के साथ साथ देश के अंदर बैठे गद्दारों का भी समुचित ढंग से ईलाज करना चाहिए। नीतीश ने कहा कि देश में आतंकी हमला होने के बाद भी आतंकियों का समर्थन करने वाले देश के अंदर बैठे गद्दार आतंक के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा रहे है। सरकार क़ो चाहिए कि देश के अंदर बैठे गद्दारों क़ो भी चिन्हित करके उनके खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए। कहा कि देश की रक्षा में सीमा पर तैनात वीर जवान पूरी तरह सतर्क है लेकिन देश के अंदर बैठे गद्दारों की वजह से आतंकी अपनी वारदात क़ो अंजाम देते है। इस मौके पर नीतीश चौबे, गणेश दुबे, रिंकू बिंद, मिथकेश गुप्ता और यश ठाकुर समेत भारी संख्या में युवा शामिल रहे।