थाना प्रभारी मनीष द्विवेदी की ग्रामीणों ने की धूमधाम से विदाई

थाना प्रभारी मनीष द्विवेदी की  ग्रामीणों ने की धूमधाम से विदाई

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

जनपद भदोही थाना दुर्गागंज थाना प्रभारी मनीष द्विवेदी अपने कारनामों को लेकर एक अच्छे पुलिसकर्मी माने जाते थे क्षेत्र में उनकी प्रशंसा भी खूब हुई थी उनके कार्यकाल में जैसे ही क्षेत्र में पता चला कि मनीष द्विवेदी जी का स्थानांतरण थाना ज्ञानपुर के लिए हुआ है उन्हें ज्ञानपुर थाने का कोतवाल बनाया गया है वैसे क्षेत्र में खुशी का माहौल हुआ और एक तरह से देखा जाए तो एक अच्छे पुलिसकर्मी के रूप में तैनात थे मनीष द्विवेदी जी वह क्षेत्र में कई अवैध काम करने वालों पर अपना शिकंजा पूरी तरीके से कस लिया था जिससे क्षेत्र में उनकी चर्चाएं खूब हो रही थी और उनके कार्यकाल में कोई भी फरियादी निराश होकर नहीं गया थाने से और जो भी गरीब लाचार व्यक्ति आया उनका थाना प्रभारी मनीष द्विवेदी आर्थिक सहायता भी की है जिससे उनकी चर्चा क्षेत्र में तेजी से थी बता दे की आज उनकी विदाई समारोह के रूप में स्थानीय पुलिसकर्मी वह स्थानीय ग्रामीण लोग भारी संख्या में मौजूद रहे जिनका नाम कुछ इस प्रकार से है उप निरीक्षक रामनयन यादव उप निरीक्षक राम रंजन कांस्टेबल विकास पांडे संतोष कुमार गुप्ता आशीष जसवाल नीरज ज्ञान प्रकाश शुक्ला वह पत्रकार श्याम शुक्ला शैलेश कुमार मौजूद थे