अंतर्जनपदीय चोर को धौरहरा पुलिस ने पकड़ा, चोरी व छिनैती का माल बरामद।

निष्पक्ष जन अवलोकन।
रोहित मिश्रा
अंतर्जनपदीय चोर को धौरहरा पुलिस ने पकड़ा, चोरी व छिनैती का माल बरामद।
लखीमपुर खीरी। कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अप्रैल माह में हुई चोरियों व हाईवे पर दिनदहाड़े हुई लूट के मामलों में खुलासा करते हुए मुखबिर की सूचना पर धौरहरा पुलिस ने सीतापुर जनपद के एक अभियुक्त को नगदी, सोने चांदी के जेवरात के साथ गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त विवरण के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हुई चोरियों व हाइवे पर छिनौतियो के संबंध में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सीतापुर जिले के थाना सदरपुर के ग्राम नरेंद्रपुर निवासी धनमेश्वर (25) पुत्र चेतराम सरसवा धौरहरा मार्ग पर बने रपटा पुल से घेराबंदी करते हुए पकडा गया।जामा तलाशी में आरोपी के पास से सोने का 1 मंगलसूत्र.1 अंगूठी.1 नथुनी.चांदी का 1 सिक्का 1 जोडी पायल.1200 नगद व बाइक 1 असलहा 315 बोर 1 खोखा व 1 कारतूस बरामद हुआ है।बाईक के कागज न होने के चलते पुलिस ने सीज करने की कार्यवाही की।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक सुरेश मिश्रा ने बताया कि बीती रात क्षेत्र में पुनः किसी घटना कारित करने के ऐवज में शातिर अपराधी की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकड़ा।आवश्यक कार्रवाई करते हुए शातिर को जेल भेजा जा रहा है।