जनपद में क्राइम कंट्रोल है पहली प्राथमिकता- अपर पुलिस अधीक्षक

जनपद में क्राइम कंट्रोल है पहली प्राथमिकता- अपर पुलिस अधीक्षक

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। जिले के नवागत अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने कहा कि जनपद के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपराध के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जाती है। कहा कि जिले में जो लोग भी अपराध करने के फिराक में है उनके ऊपर पुलिस की पैनी नज़र है। अपर पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों क़ो सख्त संदेश देते हुए कहा कि जनपद में अपराध क़ो कंट्रोल करने में पुलिस पूरी तरह सक्रिय और मुस्तैद है। कहा कि जनपद में सभी नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में सीसी टीवी कैमरे लगे है लेकिन बाकी बचें अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत है। क्योंकि जब सीसीटीवी कैमरा लगा रहेगा तो लोग अपराध करने से डरेंगे और अपराध में भी काफ़ी कमी रहेगी। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने कहा कि जनपद के कुछ ऐसे मामले है जिनका खुलासा होना बाकी है, इन मामलों के खुलासा के लिए पुलिस जुटी है। जनपद में चोरी की घटनाओं के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चोरी की घटनाओं क़ो लेकर पुलिस हमेशा सतर्क रहती है और चोरी की घटनाओं में बिना नंबर की गाड़ी या गाड़ियों पर टूटे नंबर प्लेट से चोर घटनाओं क़ो अंजाम देने में सफल हो जाते है। कहा कि इसको लेकर विशेष अभियान चलाया जायेगा जिससे लोग अपनी गाड़ियों का सही नंबर प्लेट लगाये और ऐसा करने से चोरी की घटनाओं में काफ़ी कमी आएगी। कहा कि आमजन क़ो भी शासन प्रशासन के तरफ से चलाये गए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के बारे में जानकारी रखनी चाहिए। अपर पुलिस अधीक्षक सुभम अग्रवाल ने कहा कि जनपद में क़ानून व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। आमजन क़ो पुलिस से बेझिझक होकर बात करें और जो भी समस्या हो उसे अवश्य बताये। महिला सुरक्षा क़ो लेकर कहा कि महिलाओं के किसी भी शिकायत के लिए भी सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क है जहां महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज कराती है और जिले में महिलाओं के अपराध में भी काफ़ी कमी आई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था क़ो कायम रखने में आमजन भी पुलिस के लिए सहयोगी साबित हो सकती है, जिसमें किसी भी मामले क़ो उलझाने की जगह सुलझाने की जरूरत है। किसी भी तरह की अफवाह और किसी जाति या धर्म क़ो लेकर कोई टिप्पणी करने से बचने की जरूरत है। कहा कि किसी भी मामले की संदिग्धता होने पर पुलिस क़ो सूचित करना जरूरी है। कहा कि आमजन के सहयोग से पुलिस और बेहतर ढंग से कार्य करके जनपद में क़ानून व्यवस्था क़ो मजबूत कर सकती है।