भदोही में पुलिस ने चार माह पुर्व हुई हत्या का खुलासा

भदोही में पुलिस ने चार माह पुर्व हुई हत्या का खुलासा

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। गोपीगंज क्षेत्र क़े मदनपुर गांव निवासी युवक बीते वर्ष 30 दिसंबर से लापता था और परिजनों ने इसकी शिकायत भी पुलिस से की थी, पुलिस भी तलाश में जुटी थी। और बीते सोमवार क़ो युवक क़े घर से कुछ ही दुरी पर स्थित एक सूखे कुएं में युवक का शव मिला था। पुलिस जांच में जुटी थी और परिजनों क़े पूछताछ क़े आधार और अन्य सबूतों क़े अनुसार गांव निवासी नेबूलाल बिन्द क़ो पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ किया और नेबूलाल ने मुकेश बिन्द की हत्या की बात स्वीकार की। और पुलिस क़ो 72 घंटे क़े अंदर इस हत्या का खुलासा करने में सफलता मिली। एसपी ने इस मामले का खुलासा करने वाली टीम क़ो 15 हजार का ईनाम भी देने की बात कही। घटना क़े बारे में हत्यारोपी नेबूलाल ने बताया कि बीते वर्ष 30 दिसंबर क़ो मुकेश और वह जुआ खेलने गए और फिर वहां से शराब पीने क़े लिए शराब क़े ठेका पर जा रहे थे। इसी बीच एक महिला जा रही थी जिसको लेकर मुकेश ने अपशब्द कहा और वह महिला नेबूलाल की ही पत्नी थी, यह देखकर नेबूलाल क़ो आघात लगा और वह मुकेश क़ो मारने का मन बना लिया, दोनों शराब पीकर लौटे और इसी बीच नेबूलाल ने मौका पाकर मुकेश क़े सर पर ईंट से वार कर दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। और उसने शव क़ो कुएं में फेक दिया। और खून लगे कपड़ा क़ो भी जला दिया। पुलिस जब भी उससे पूछती तो बहाना बनाता लेकिन शव मिलने क़े बाद पोलिस से पूछताछ में नेबूलाल आखिर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली और इस मामले का खुलासा भी हो गया।