सिंगरौली के होनहार बेटी ने हाई स्कूल परीक्षा में 500 मे से 500 अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में बढ़ाया जिले का गौरव

बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाकर प्रदेश एवं जिले की मैरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रो को विधायक सिंगरौली ने की दस दस हजार रूपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की

सिंगरौली के होनहार बेटी ने हाई स्कूल परीक्षा में 500 मे से 500 अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में  बढ़ाया जिले का गौरव

निष्पक्ष जन अवलोकन! सोनूवर्मा!

सिंगरौली / होनहार बिरवान के होत चिकने पात कहावत को आज सिंगरौली जिले की बेटी प्रज्ञा जयसवाल ने चरितार्थ कर दिया। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं कक्षा की परीक्षा में सिंगरौली जिले के निवास क्षेत्र की प्रतिभाशाली छात्रा प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह प्रज्ञा के कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का प्रत्यक्ष प्रमाण है। प्रज्ञा की यह उपलब्धि न केवल उनके माता-पिता और शिक्षकों के लिए गौरव की बात है, बल्कि सम्पूर्ण सिंगरौली और प्रदेश के लिए भी प्रेरणास्पद है। उनकी इस सफलता से यह सिद्ध होता है कि लगन, आत्मविश्वास और सतत प्रयास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। बेटी प्रज्ञा को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं! ईश्वर से प्रार्थना है कि वे इसी तरह निरंतर प्रगति करती रहें, नए आयाम स्थापित करें और अपने माता-पिता, समाज तथा देश का नाम रोशन करें। कलेक्ट्रेट सभागार मे सिंगरौली विधान सभा के विधायक श्री राम निवास शाह एवं कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला ने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं कक्षा की परीक्षा 500 मे से 500 अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्रवीण्य सूची में पहला स्थान प्राप्त करने वाली ग्लोरियस पब्लिक हाई स्कूल निवास की छात्रा छात्रा प्रज्ञा जयसवाल, 500 मे से 496 अंक प्राप्त करने वाले छात्र अनुराग साहू तथा 500 मे से 491 अंक प्राप्त कर प्रवीण्य सूची में स्थान बानने वाली छात्रा श्वेता साहू एवं मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकन्ड्री परीक्षा में कला संकाय में 500 मे से 480 अंक प्राप्त कर प्रवीण्य सूची में अपना नाम दर्ज कराने वाले उतकृष्ट विद्यालय बैढ़न के छात्र मनीष कुमार पनिका को शाल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री शाह के द्वारा प्रदेश में जिले का गौरव बढ़ाने वालो छात्रो को अपने विधायक निधि दस दस हजार रूपये प्रोत्साहन राशि राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुन्दर लाल शाह, जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, उप संचालक कविता त्रिपाठी सहित छात्रो को अभिभावक गण उपस्थित रहे।