जिले में अवैध कबाड़ कारोबार पर सिंगरौली पुलिस का बड़ा प्रहार एक साथ की गई व्यापक छापामार कार्रवाई सिंगरौली जिले में चोरी के सामान की खरीद-फरोख्त पर अंकुश लगाने एवं अवैध कबाड़ व्यापार पर नियंत्रण हेतु सिंगरौली पुलिस की सख्त कार्रवाई

निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली/पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन श्री गौरव राजपूत एवं पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र श्री राजेश सिंह चंदेल व पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री मनीष खत्री के कुशल नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में सिंगरौली जिले में अवैध रूप से संचालित कबाड़ दुकानों पर एक साथ सघन एवं सुनियोजित छापेमार कार्रवाई की गई। जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में एक ही समय पर पुलिस टीमों ने दबिश देकर कबाड़ दुकानों की गहन जांच की। इस दौरान लोहे, स्टील, प्लास्टिक, टिन, इलेक्ट्रॉनिक कबाड़ सहित स्टॉक रजिस्टर, जीएसटी बिल एवं अन्य दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल की गई। पुलिस को कई दुकानों से आवश्यक दस्तावेजों की अनुपलब्धता, स्टॉक में अनियमितताएं तथा संदिग्ध वस्तुएं मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है। कई स्थानों पर चोरी की आशंका वाले सामान भी पाए गए, जिनकी जांच की जा रही है। *थाना नवांगर : भानू सिंह कबाड़ी के कब्जे से जप्त सामग्री:* 27 नग लोहे के रोलर — 498.4 किलोग्राम 12 नग बीच से कटी लोहे की पाइप — 700.8 किलोग्राम 3 नग सेंटरिंग प्लेट — 85.6 किलोग्राम 4 नग लोहे के प्लेट — 289.6 किलोग्राम 1 नग लोहे का गाटर — 326 किलोग्राम JCB का पार्ट — 210.6 किलोग्राम 3 बीम गाटर — 236.4 किलोग्राम 1 नग गाटर — 46.4 किलोग्राम *डोजर का रेडिएटर — 236.7 किलोग्राम* कुल वजनी सामान: 2630.5 किलोग्राम *थाना मोरवा में आरोपी शाहनवाज खान कबाड़ी के कब्जे से जप्त सामग्री: 6 नग वोल्वो गाड़ी के रिम, 6 नग वोल्वो गाड़ी के छल्ले, 1 वोल्वो गाड़ी का दरवाजा। *अनुमानित कीमत: ₹1,50,000/-* *सिंगरौली पुलिस द्वारा पूर्व में की गई कार्रवाई का उल्लेख:* थाना बैढ़न अपराध क्रमांक 1387/2025 — जप्त मशरुका ₹1,50,000/- चौकी निवास अपराध क्रमांक 176/2025 — जप्त मशरुका ₹1,20,000/- चौकी निगरी अपराध क्रमांक 1134/2024 — जप्त मशरुका ₹30,000/- चौकी गोरबी अपराध क्रमांक 228/2025 — जप्त मशरुका ₹19,500/- *पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री मनीष खत्री का संदेश:* "जनहित एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अवैध कबाड़ व्यापार के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। भविष्य में चोरी के सामान की खरीद-फरोख्त या नाबालिगों से कार्य कराने की शिकायत प्राप्त होने पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।" *सिंगरौली पुलिस की अपील: जिले के नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार के अवैध कार्यों की सूचना सिंगरौली पुलिस हेल्पलाइन नंबर 7049134242 पर कॉल या व्हाट्सएप कर तत्काल दें। आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।*