निष्पक्ष जन अवलोकन राहुल शर्मा एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा डॉक्टर सिपाही भर्ती में मेडिकल के लिए मांगी थी रकम दिनेश पंकज मथुरा । पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों के मेडिकल और प्रमाण पत्र सत्यापन करने वाले एक चिकित्सक पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार की सुबह चिकित्सक को हाईवे थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद पुलिस चिकित्सक को लेकर रिफाइनरी थाने पहुंची, यहां एसपी श्लोक कुमार, एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार और सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा समेत एंटी करप्शन की टीम चिकित्सक से पूछताछ में जुटी हुई है। चिकित्सक का नाम हरिनारायण प्रभाकर है। वह अभी जिला अस्पताल में ईएमओ के पद पर तैनात हैं। एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि एंटी करप्शन टीम ने चिकित्सक को पकड़ा है। उन्होंने कितने रुपए की रिश्वत मांगी थी और किन-किन लोगों से मांगी है, इसकी जानकारी की जा रही है।