बेतरतीब टैंकरों ने बढ़ाया खतरा, टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल

बैतालपुर डिपो के पास सड़क पर खड़े टैंकर बन रहे हादसों का कारण, प्रशासन पर उठे सवाल
निष्पक्ष जन अवलोकन।
रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
देवरिया। गड़ेर थाना क्षेत्र के ग्राम दुबे बभनी निवासी शैलेश गुप्ता पुत्र अवधेश गुप्ता मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बैतालपुर डिपो के पास हुआ, जहां सड़क किनारे खड़े एक तेल टैंकर से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शैलेश वहीं गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बैतालपुर डिपो के आसपास रोजाना तेल टैंकरों को सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़ा कर दिया जाता है, जिससे सड़क पर चलने वाले आम लोगों की जान खतरे में पड़ जाती है। कई बार अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जनता की मांग है कि प्रशासन तत्काल कार्रवाई करे और सड़कों पर हो रहे इस अतिक्रमण को रोके, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।