टीबी उन्मूलन की दिशा में सिंगरौली ने उठाया अहम कदम टीबी मरीजों के लिए फूड बास्केट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

टीबी उन्मूलन की दिशा में सिंगरौली ने उठाया अहम कदम टीबी मरीजों के लिए फूड बास्केट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनूवर्मा! सिंगरौली, /राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सिंगरौली जिले में टीबी रोगियों के पोषण सुधार हेतु एक सराहनीय पहल की गई है। स्वास्थ्य विभाग एवं एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में टीबी मरीजों के लिए फूड बास्केट वितरण कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिंगरौली विधायक श्री रामनिवास शाह कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदरलाल शाह एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह के द्वारा किया गया।इस अवसर पर जिले के विभिन्न गांवों से आए हुए 100 टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार से भरपूर फूड बास्केट वितरित किए गए, जिनमें चना, मूंगफली, आटा, दाल, तेल आदि सामग्री शामिल थी। इस अवसर पर विधायक श्री रामनिवास शाह ने स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि “इस प्रकार की पहल से हमारा जिला शीघ्र ही टीबी मुक्त बनेगा। प्रत्येक मरीज को पौष्टिक आहार प्रदान कर उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है। वही कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि “जिले को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में सभी नागरिकों की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होने कहा कि एनसीएल के सहयोग से प्रयास किया जा रहा है कि सभी टीबी रोगियों को अगले 6 माह तक फूड बास्केट उपलब्ध कराया जा सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. जैन, जिला क्षय अधिकारी डॉ. विशेष सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु मिश्रा, एनसीएल के प्रतिनिधि डॉ. विवेक खरे, डॉक्टर डीजे बोरा, डिप्टी मैनेजर प्रशांत कुमार सीएसआर से जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक शाह, मृगेंद्र सिंह,पीरामल फाउंडेशन से तुलसी कुशवाहा तथा स्वास्थ्य विभाग से एसटीएस सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।