10 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

10 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

निष्पक्ष जाना अवलोकन! सोनूवर्मा! सिंगरौली / राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश श्री हितेन्द्र सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में 10 मई को आयोजित होने वाली इस वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक आयोजित हुई। नेशनल लोक अदालत का आयोजन सिविल न्यायालय बैढ़न, देवसर एवं सरई में किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक आपराधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों, सिविल प्रकरण, चेक बाउंस प्रकरण, विद्युत अधिनियम के प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय के प्रकरण आदि समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु बैढ़न, देवसर एंव सरई के न्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सिसोदिया की अध्यक्षता में 28 अप्रैल को बीमा कंपनी के अधिवक्तागण तथा क्लेम प्रकरणों के अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के राजीनामा से निराकरण करने हेतु सर्वसंबंधितों को निर्देशित किया गया। बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री हितेन्द्र सिंह सिसोदिया ने दिनांक 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराने तथा नगरीय निकाय एवं विद्युत अधिनियम के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में शासन द्वारा दी जा रही छूट का फायदा उठाकर प्रकरणों का निराकरण कराने हेतु जनसामान्य से अपील की है।बैठक में हितेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रधान जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, श्री उमेश कुमार सोनी, जिला न्यायाधीश, श्री अरुण कुमार खरादी, जिला न्यायाधीश, श्री राकेश कुमार कुशवाह, जिला न्यायाधीश, श्री शिवचरण पटेल, सी.जे.एम, श्री मनोरम तिवारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली, न्यायिक अधिकारीगण तथा श्री अमित शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी उपस्थित रहे।