जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति/निपुण भारत मिशन / विद्यांजलि की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति/निपुण भारत मिशन / विद्यांजलि की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति/निपुण भारत मिशन / विद्यांजलि की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति/निपुण भारत मिशन / विद्यांजलि की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य / ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत सभी विद्यालयों को 19 पैरामीटर से संतृप्त कराने एवं फर्नीचर विहीन विद्यालयों को फर्नीचर युक्त कराने के निर्देश दिये गये, जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत निरीक्षण पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये गये, उन्होंने समस्त डायट मेटर्स एवं एसआरजी को राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा निर्धारित सर्पोटिव सुपरविजन लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत सुपरविजन पूर्ण काया जाए, जिला परियोजना कार्यालय एवं ब्लॉक संसाधन केन्द्रों में रिक्त पदों को नियमानुसार भरे जाने हेतु निर्देश दिए , उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मऊ में असंतृप्त पैरामीटर को आवश्यक कार्यवाही करते हुए पूर्ण किये जाने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा को दिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों हेतु गठित निरीक्षण समिति द्वारा सघन निरीक्षण करने हेतु निर्देश दिये उन्होंने कहा कि जनपद के चयनित पीएमश्री में संचालित विभिन्न योजनाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वयन कराया जाए मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत सभी बच्चों को नियमानुसार भोजन दिया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए जनपद में कार्यरत रसोईयों, शिक्षामित्र, अनुदेशक का मानदेय समय पर दिये जाने के निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की विद्यालयों के पठान-पाचन का कार्य सुचार रूप से संचालित किया जाए। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमके जतारया,डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी इन्द्र नारायण सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) जिला कार्यक्रम अधिकारी पीड़ी विश्वकर्मा,खण्ड विकास अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक, आदि उपस्थित रहे।