संवेदनशील स्थानों एवं संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था का सिंगरौली पुलिस द्वारा किया निरीक्षण

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली/पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार आज को पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन तथा एस.डी.एम. श्री सृजन वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस.परस्ते, डी.एस.पी. श्री अरुण सोनी, एस.डी.ओ.पी. सिंगरौली श्री कृष्ण कुमार पाण्डेय, थाना प्रभारीयों व राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले में स्थित प्रमुख प्लांट्स एवं कंपनियों का संयुक्त भ्रमण किया गया। *वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले के प्रमुख औद्योगिक संस्थानों एवं प्लांट — एनटीपीसी प्लांट, आईओसीएल प्लांट, सासन पावर प्लांट, हिंडाल्को एल्युमिनियम प्लांट, जे.पी. निगरी प्लांट आदि तथा आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु यह निरीक्षण किया गया।* *भ्रमण के दौरान सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, सुरक्षा गार्डों की तैनाती, फायर अलार्म सिस्टम की उपलब्धता एवं सुरक्षा संबंधी अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं व कार्यशीलता की समीक्षा की गई। इसके साथ ही पुलिस, प्लांट और राजस्व विभाग के अधिकारियों के मध्य समन्वय स्थापित करने हेतु विशेष व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाए गए।* *संस्थानों में उपलब्ध सीसीटीवी कैमरे, बाउंड्री वॉल पर रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था एवं पूर्व में लागू सुरक्षा प्रबंधों का संयुक्त निरीक्षण किया गया। जहां आवश्यक पाया गया, वहां सुरक्षा उपायों को और सुदृढ़ करने हेतु निर्देश दिए गए।* *इसके अतिरिक्त, संस्थानों में एक्सेस कंट्रोल सिस्टम की स्थिति का भी आंकलन किया गया तथा आवश्यकता पड़ने पर उसमें सुधार हेतु कार्यवाही की जाएगी।*