पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में चल रहे 07 दिवसीय सीसीटीएनएस कैप्सूल कोर्स का किया गया समापन

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये चित्रकूट ।पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में दिनाँक 02.05.2025 से आज दिनाँक 08.05.2025 तक चल रहे 07 दिवसीय सीसीटीएनएस कैप्सूल कोर्स का क्षेत्राधिकारी लाइन्स/कार्यालय/यातायात फहद अली द्वारा समापन कर प्रशिक्षित आरक्षी/महिला आरक्षी को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये 07 दिवसीय प्रशिक्षण में डिस्ट्रिक कॉआर्डिनेटर मनीष वर्मा व आरक्षी धर्मेन्द्र प्रजापति के द्वारा कोर्स में नामित 12 पुलिस कर्मियों को सीसीटीएनएस के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी,जिसमें सीसीटीएनएस के सभी फार्मो की फीडिंग,ई-साक्ष्य एप,ई-सम्मन पोर्टल, साइबर सेल टीम द्वारा साइबर क्राइम एवं आईजीआरएस टीम द्वारा आईजीआरएस के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। 07 दिवसीय सीसीटीएनएस कैप्सूल कोर्स में थाना मऊ में नियुक्त आरक्षी मनीष यादव द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।