मनरेगा में बिना काम का हो रहा है फर्जी भुगतान जिम्मेदार मोन

निष्पक्ष जन अवलोकन। एक तरफ UP की डबल इंजन की सरकार अपराधों की जीरो टॉयलेट्स पर लाने का हर संभव प्रयास कर रही है पर विभागीय अधिकारी कुछ करने को तैयार नहीं विकासखंड में मनरेगा के तहत चलने वाली कार्यों का फर्जी मास्टर बनाकर लाखों रुपया हड़प कर जाते हैं ग्राम पंचायत बनघौसरी मैं मनरेगा योजना के तहत कार्य जा रहे हैं विकास कार्यों में श्रमिक की हाजिरी में हेरा फेरी की जा रही है यहां भी आरोप है कि मनरेगा पोर्टल पर हाजिरी ही तो श्रमिकों की फोटो को फोटो से अपलोड किया जा रहा है तो कहीं एक एक ही श्रमिकों को कई मास्टर रोल पर भी अपलोड फर्जीवाड़ा किया गया है। इसका मनरेगा पोर्टल खुद गवाही रहती नजर आ रही ग्रामीणों ने बताया माह मई में मनरेगा पोर्टल पर लगाए गए फोटो को बार-बार मनरेगा पोर्टल पर अपलोड कर दिया जा रहा है।