किराना दुकान दार ने अपने पास से सार्वजनिक स्थल पर वाटर कूलर लगवाया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय कुमार रावत सिरौली गौसपुर बाराबंकी । बदोसराय पंचायत में एक किराना दुकानदार की पहल सराहनीय बन गई है। रामनगर मरकामऊ-बदोसराय संपर्क मार्ग पर स्थित मस्जिद एक मीनारा के बाहर गुफरान अहमद ने वाटर कूलर लगवाया है। गर्मी के मौसम में राहगीरों की सुविधा के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है। गुफरान ने यह काम किसी की मदद के बिना, अपने खुद के पैसों से किया है। उनका यह नेक काम अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस पहल से आने-जाने वाले लोगों को गर्मी में बड़ी राहत मिल रही है। गुफरान की इस सामाजिक सेवा की लोग सराहना कर रहे हैं।