सेमराध में धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती

निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी l
भदोही। सेमराध में शुक्रवार क़ो वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 485 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में ज्ञानपुर विधायक विपुल दूबे रहे। विधायक समेत सभी लोगों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनकी शौर्य और वीरता क़ो याद किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्ञानपुर विधायक विपुल दूबे ने महाराणा प्रताप के शौर्य और बलिदान को याद करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को राष्ट्र के स्वाभिमान व उसकी अस्मिता के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए दुश्मनों के सामने घुटना नहीं टेका भले ही उनको घास की रोटी भी खानी पड़ी। आज भारत मां क़ो ऐसे ही पराक्रमी लोगों की जरूरत है। इस मौके पर ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे, राम कीर्तन सिंह, अजय सिंह, योगेन्द्र सिंह, अनूप सिंह उर्फ़ मंटू सिंह, प्रदीप तिवारी, वीर बहादुर सिंह, संजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, तहसील सिंह, रविंद्र सिंह, अजीत सिंह, संजय सिंह चौहान, चंद्रशेखर सिंह, सुरेश शुक्ला, सतीश सिंह, अनिल सिंह, अर्जुन सिंह, विनोद गिरी, जीतेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह और मुस्कियान सिंह समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालक अभयराज सिंह ने किया।