पौड़ी पुलिस ने वेदा निकेतन आश्रम में की मॉक ड्रिल, घुस आए आतंकवादियों को ATS ओर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में किया ढेर।

पौड़ी पुलिस ने वेदा निकेतन आश्रम में की मॉक ड्रिल, घुस आए आतंकवादियों को ATS ओर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में किया ढेर।

पौड़ी गढ़वाल (अंकित उनियाल)

पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा मॉक ड्रिल के माध्यम से लक्ष्मणझूला क्षेत्र में आतंकवादी निरोधात्मक कार्यवाही करने के लिए क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार ओर थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला को जन जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया था,जिसके तहत आज दोपहर करीब एक बजे में वेदा निकेतन आश्रम के कर्मचारी प्रभाकर ने पुलिस कंट्रोल रूम पौड़ी को सूचना दी गई की वेदा निकेतन यज्ञशाला के पास में कुछ आतंकवादी असलहों के साथ आश्रम में घुस आए है और उनके द्वारा आश्रम के वेद पाठी बच्चों को निशाने पर लेकर यज्ञशाला के पास में ही हाईजैक कर दिया गया है सूचना पर तत्काल ही कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के नेतृत्व में थाना लक्ष्मणझूला पुलिस की अलग अलग टीमें ओर प्रशासन, मेडिकल फायर,वायरलेस तथा एटीएस ने मिलकर वेदा निकेतन आश्रम में संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया जिसमें संयुक्त कार्यवाही करते हुए सभी चारों आतंकवादियों को एटीएस के द्वारा निशाना बनाते हुए जवाबी फायरिंग और भिड़ंत में मार गिराया गया,साथ ही घटना में दो वेदपाठी घायल बच्चों को फर्स्ट एड की टीम के द्वारा स्वास्थ्य लाभ के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया जिसमें से एक वेद पाठी बालक को हायर सेंटर एम्स रेफर किया गया, वही जवाबी फायरिंग में आश्रम में लगी आग को फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा मौके पर ही बुझा दी गई है ,साथ ही मौके पर प्रशासन की टीम के द्वारा इस घटना में वेद निकेतन आश्रम को हुए सामरिक नुकसान का आकलन भी किया गया है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार ने बताया की आज वेदा निकेतन आश्रम में टेररिस्ट एक्टिविटी के रोकथाम को लेकर मॉक ड्रिल की गई है जिसका उद्देश्य आमजन में सुरक्षा को लेकर जागरूक ओर सजक करना है वही इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की थाना क्षेत्र में यदि किसी यात्री, पर्यटक ओर आमजन को गंगा घाटों,आश्रमों ओर धर्मशालाओं में कोई लावारिस,वस्तु बैग या व्यक्ति दिखाई देता है तो ऐसे में तत्काल ही पुलिस कंट्रोल रूम,112 को सूचित करे , जिससे ऐसे मामलों में समय से पूर्व ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके और किसी बड़ी घटना को होने से रोका जा सके।

मॉक ड्रिल टीमों में नायब तहसीलदार यमकेश्वर वैभव जोशी कानूनगो सतपाल रावत, डॉक्टर सचिन भास्कर,उप निरीक्षक उत्तम रमोला अभिनव शर्मा दीक्षा सैनी मनाली राठी विनोद चमोली हेमकांत सेमवाल का0सुवर्धन देवेश ,पंकज,राजबीर और राजेश कवि आदि शामिल रहे।