स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया गया क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर का प्रशिक्षण।

पौड़ी गढ़वाल(अंकित उनियाल)
पौड़ी में महिला समूह के काश्तकारों को जलवायु और जलवायु में हो रहे परिवर्तन के हिसाब से उन्नत कृषि करने का प्रशिक्षण ब्लॉक सभागार पौड़ी में "क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर" की ट्रेनिंग ग्रामोत्थान परियोजना के प्रशिक्षकों द्वारा दी गई, प्रशिक्षण में रैबार स्वायत्त सहकारिता बाड़ा और साधना स्वायत्त सहकारिता ल्वाली से स्वयं सहायता समूह की 44 महिलाओं ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया, कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को बैच अलंकरण और अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर की गई, ग्रामोत्थान परियोजना के ए०एम आजीविका व क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर के प्रशिक्षक ध्यानी उनियाल और प्रशिक्षक कीर्ति ने बताया जलवायु और जलवायु परिवर्तन के हिसाब से किस प्रकार कृषि की जाए, इस दौरान ग्लोबल वार्मिंग और बाढ़ अधिक गर्मी की विकट परस्थिति को समझाया गया, महिला काश्तकारों को बताता गया कि किस तरह से बरसात में जल संरक्षण संवर्धन कर गर्मी के दौरे में पानी की कमी से फसल को बचाया जा सकता है इसी तरह से कीटनाशक दवाओं से फसलों को कीट से बचाने और अन्य मौसम में भी कृषि को नुकसान से बचाने के तौर तरीके काश्तकारों को प्रोजेक्टर के माध्यम से भी समझाए गया, आज संपन्न हुए प्रशिक्षण में रैबार और साधना स्वायत्त सहकारिता के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष समेत स्वयं सहायता समूह के सदस्यो ने प्रशिक्षण का लाभ लिया।