पुलिस प्रशासन द्वारा अफीम फैक्ट्रीपरिसरमें CISF के सहयोग से जनमानस को जागरूक हेतु किया मॉक ड्रिल

पुलिस प्रशासन द्वारा अफीम फैक्ट्रीपरिसरमें CISF के सहयोग से  जनमानस को जागरूक हेतु किया मॉक ड्रिल

निष्पक्ष जन अवलोकन

प्रमोद सिन्हा

गाज़ीपुर भारत सरकार के आदेश के क्रम में आज दिनांक 07.05.2025 को जनपद में जिलाधिकारी एवंपुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा संबंधी एडवाइजरी जारी करते हुए जनमानस को जागरूक किया गया । जिला व पुलिस प्रशासन तथा CISF द्वारा संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल के जरिए नागरिकों को युद्ध/आपात स्थिति के मद्देनजर नागरिक सुरक्षा सुदृढ़ करने हेतु बचाव का प्रशिक्षण दिया गया l प्रशासन ने आपात स्थिति से निपटने के लिए अफीम फैक्ट्री कैम्पस गाजीपुर में वृहद स्तर पर विभिन्न आयामों को सम्मिलित करते हुए मॉक ड्रिल किया गया l जिसमें CISF, सिविल पुलिस, PAC,पीआरडी, एनसीसी, एनएसएस, होमगार्ड, फायर सर्विस,आपदा मित्र, भूतपूर्व सैनिक,विद्युत विभाग सहित कई संगठन और स्वयंसेवी समूहों द्वारा भाग लिया गय। यह मॉक ड्रिल युद्धकालीन/अन्य आपात परिस्थिति में नागरिकों को सुरक्षा देने, स्वयं को सुरक्षित रखने, प्राथमिक चिकित्सा देने, हवाई हमले से अलर्ट करने और बिजली आपूर्ति को तत्काल रोककर ब्लैकआउट करने जैसी रणनीतियों के बारे में विस्तार से बताया गया एवम् उसके उपरांत उसका सम्यक तरीके से अभ्यास भी कराया गया । आपात स्थिति में सायरन बजने पर क्या करना है और क्या नहीं करना है(Do's and Don'ts) की जानकारी दी गई। छात्रों को भी इस मॉक ड्रिल में शामिल किया गया ताकि वह अपने संपर्क के व्यक्तियों और सोसायटी को भी जागरूक कर सकें तथा आने वाली पीढ़ी को भी आपदा प्रबंधन का व्यावहारिक ज्ञान हो सके। इस अवसर पर GM अफीम फैक्ट्री, CISF के AC विजय गुप्ता एवम् उनकी प्रशिक्षित टीम, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अपर जिला अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस व प्रशासन के सभी अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे । उक्त के संबंध में जागरूकता एवम् अभ्यास का कार्यक्रम तहसील स्तर पर भी विभिन्न विद्यालयों में संबंधित उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी द्वारा किया गया।