खोर एत्मादपुर में आग से 20 बीघा फसल जल कर राख राजस्व टीम नुकसान का आकलन करने पंहुची

खोर एत्मादपुर में आग से 20 बीघा फसल जल कर राख राजस्व टीम नुकसान का आकलन करने पंहुची

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम खोर एत्मादपुर में अपराह्न लगी आग से करीब 20 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय सन्तोष कुमार, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पंहुच कर कडी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। मामला तहसील मुख्यालय से सटे हुए गांव खोर एत्मादपुर में अज्ञात कारणों से दिन में करीब 12,30 बजे गेहूं के खेत में आग लग गई जिसमें लक्ष्मी नारायण, नौमीलाल,भारत लाल प्रेमशंकर,राम प्रसाद, राजेश कुमार द्विवेदी, सुनील द्विवेदी, सीताकांत आदि किसानों की करीब 20 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम फसल नुकसान का आकलन कर रही है। तहसीलदार शरद सिंह ने बताया है कि मौके पर राजस्व निरीक्षक लेखपाल भेजे गए हैं। रिपोर्ट आते ही किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।