विकास नगर डिपो बस का ब्रेक फेल होने जाने के कारण रनिया में डिवाइडर से टकराई बस बाल बाल बचे यात्री

विकास नगर डिपो बस का ब्रेक फेल होने जाने के कारण रनिया में डिवाइडर से टकराई बस बाल बाल बचे यात्री

निष्पक्ष  जन अवलोकन।

अंकित तिवारी।

कानपुर देहात कानपुर नगर से सवारियां लेकर विकास नगर डिपो की बस आगरा जा रही थी जब वह कस्बा रनिया पड़ाव चौराहे पहुंची तो अचानक बस का ब्रेक फेल हो जाने के कारण मजबूरन ड्राइवर को गाड़ी डिवाइडर से टकरानी पड़ी जिससे बस में सवार सभी यात्री बाल बाल बचे सूचना पाकर पहुंची रनिया थाना पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा क्रेन की मदद से बस को एक किनारे खड़ी कराने के उपरांत यातायात पुनः सुचारू रूप से संचालित कर दिया जिस पर पुलिस द्वारा किए गए अथक प्रयासों की सराहना सभी मौजूद लोगों ने किया जानकारी के मुताबिक कानपुर से करीब 48 सांवरिया लेकर विकास नगर डिपो की बस आगरा के लिए जा रही थी जब वह रनिया पड़ाव पर पहुंची तो अचानक उसका ब्रेक फेल हो जाने के कारण ड्राइवर अमित साहू को मजबूरन बस डिवाइडर पर चढ़ानी पड़ी जिससे आगे चल रहे अन्य वाहनों पर किसी प्रकार की कोई अनहोनी की घटना न घट सके मैके पर प्रत्यक्ष दर्शनों की माने तो ड्राइवर की सूझबूझ ने ही बस में बैठी करीब 48 सवारी की जान बचा ली बस डिवाइडर से टकराने के बाद जब रनिया थाना पुलिस को यह सूचना मिली कि बस डिवाइडर से टकरा गई है तो वह यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात पुलिस को जानकारी देने के बाद मौके पर तुरंत पहुंचे क्रेन को मंगा कर बस को किनारे लगाने का कार्य करने लगे कुछ देर बाद पहुंची क्रेन ने बस को डिवाइडर से हटा किनारे खड़ा कर यातायात को चलवाया जिस पर यातायात पुलिस एवं रनिया थाना पुलिस को लोग धन्यवाद देते हुए कहा गया कि यह पुलिस इसी प्रकार जल्दी से कोई कार्य करें तो जाम जैसी स्थिति कभी नहीं बन सकती है वही परिचालक हरिदास कुमार गौतम ने सभी सवारियों को आगरा एवं इटावा की बसों पर बैठाल कर उनको अपने गंतव्य की ओर रवाना किया।