निष्पक्ष जन अवलोकन राहुल शर्मा मथुरा के एक अस्पताल में जच्चा बच्चा की मौत पर हंगामा मथुरा थाना राया के एक निजी अस्पताल में जच्चा और बच्चा की मौत हो गई मौत प्रसव के लिए की जा रही सर्जरी के दौरान हुई इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर के साथ साथ प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है मामले में थाना से शिकायत की गई है जिसके बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गई है बताया गया है कि थाना राया इलाके के गांव कटेला निवासी विपिन कुमार पत्नी राखी 35 वर्ष को पेट में दर्द हुआ तो उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. परिजनों के मुताबिक यहां के प्रबंधन और चिकित्सक ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है बच्चा और जच्चा दोनों ठीक हैं और ठीक से प्रसव हो जाएगा फिर इसके कुछ घंटे के बाद यह कह दिया गया कि दोनों को बचा नहीं सके परिजनों का यह आरोप है कि गलत इलाज और लापरवाही के कारण दोनों की मौत हुई है।