फीता काटकर जेटकिंग ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ, युवाओं को मिलेगा तकनीकी प्रशिक्षण

निष्पक्ष जन अवलोकन! मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन) उरई शहर के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक और पहल के तहत शनिवार को जेटकिंग ट्रेनिंग सेंटर का विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिद्धदन महाराज, अरविंद्र सिंह चौहान, आशुतोष चतुर्वेदी व शम्भू दयाल रहे। सभी अतिथियों ने फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया।इस अवसर पर संस्था के निदेशक अरुण सिंह ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया। डायरेक्टर अरुण सिंह ने बताया कि जेटकिंग आईटी क्षेत्र में देश की अग्रणी संस्था है, जो युवाओं को हार्डवेयर, नेटवर्किंग, साइबर सुरक्षा और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे विषयों में दक्ष बनाकर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में सेंटर द्वारा युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा देने का संकल्प दोहराया गया।इस अवसर पर पूर्व विधायक संतराम सिंह सेंगर,डॉ आश्रय सिंह उर्फ़ गप्पू, पूजा सेंगर, रश्मि पाल, शैलेन्द्र गुप्ता विनायक एकेडमी, शशि सिंह, कौशल प्रधान मुसमरिया, नरेंद्र सिंह प्रधान रूरा, त्रिलोकी सिंह प्रधान औता, धीरेन्द्र सिंह राहुल सिंह, सुमित सिंह अमित सिंह, दुष्यंत सिंह सहित मौजूद रहे।