भाजपा नेता संदीप सिंह ने एस डी एम प्रीति सिंह को ज्ञापन सौंपा

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर । भाजपा बूथ अध्यक्ष संदीप सिंह ने अलीनगर रानीमऊ तटबांध सरयू नदी के भीतर बसे गांवों बेंहड कहारन पुरवा पासिन टेपरा कुर्मिन टेपरा आदि स्थानों पर पक्की ठोकर बनवाने का जल शक्ति मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मांग पत्र उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह को सौंपा है। बताते चलें कि प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का सनांवा पंचायत के सिरौलीगुंग से मांझा रायपुर तक करवाये जा रहे ड्रेजिंग कार्यो के निरीक्षण का कार्यक्रम था।अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियन्ता,अवर अभियंता वैराज खंण्ड वाराणसी आदि मौजूद रहे।इसी दौरान संदीप सिंह, मनीष सिंह दर्जनों ग्रामीणों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जल शक्ति मंत्री के न आने पर उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति को जल शक्ति को सम्बोधित ज्ञापन मांग पत्र सौंपकर उपरोक्त स्थानों पर पक्की ठोकर बनवाने की मांग किया है।इस मौके पर तहसीलदार शरद सिंह,आनन्द कुमार यादव, राजेश कुमार रावत, सतीश श्रीवास्तव जे ई एम आई, सचिन कुमार, संत कुमार आदि मौजूद रहे।