राष्ट्रीय डेंगू दिवस जनपद चित्रकूट में आज दिनांक 16 मई 2025 को लोगों को डेंगू रोग से बचाव हेतु जागरूक कर व शपथ ग्रहण कराकर मनाया गया।

राष्ट्रीय डेंगू दिवस जनपद चित्रकूट में आज दिनांक 16 मई 2025 को लोगों को डेंगू रोग से बचाव हेतु जागरूक कर व शपथ ग्रहण कराकर मनाया गया।
राष्ट्रीय डेंगू दिवस जनपद चित्रकूट में आज दिनांक 16 मई 2025 को लोगों को डेंगू रोग से बचाव हेतु जागरूक कर व शपथ ग्रहण कराकर मनाया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।राष्ट्रीय डेंगू दिवस जनपद चित्रकूट में आज दिनांक 16 मई 2025 को लोगों को डेंगू रोग से बचाव हेतु जागरूक कर व शपथ ग्रहण कराकर मनाया गया। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी चित्रकूट डॉ०संतोष कुमार द्वारा बताया गया कि डेंगू दिवस का उद्देश्य इस रोग से बचाव हेतु जनमानस में जागरूकता बढ़ाना है। जनपद में डेंगू की जांच व रोकथाम हेतु पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० गंगाराम रतमेले ने जानकारी दी की डेंगू एक जानलेवा रोग है जो की मादा मच्छर एडीज द्वारा काटने से होता है। यह मच्छर दिन में काटता है।तेज बुखार,जोडो में दर्द,शरीर में चकत्ते पडना,सरदर्द,उल्टी आना आदि डेंगू के प्रमुख लक्षण है। जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह ने बताया कि जनपद में गत वर्ष 2024 में कुल 11 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए थे। वर्ष 2025 में अब तक कोई भी डेंगू धनात्मक रोगी नहीं पाया गया है।राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी के निर्देशन में मलेरिया विभाग टीम द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में सोर्स रिडक्शन व प्रचार प्रसार किया गया।"हर रविवार मच्छर पर वार" की तर्ज पर लोगों को प्रत्येक रविवार अपने घरों के कूलरों का पानी साफ करने व अपने घरों के आसपास पानी जमा ना होने देने हेतु जागरूक किया गया।साथ ही नालियों व जलभराव वाले स्थानो में एंटीलारवा दवा का छिड़काव कराया गया।