वीर कुंवर जनकल्याण सेवा फाउंडेशन की जालौन जिला कार्यकारिणी गठित

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)वीर कुंवर जनकल्याण सेवा फाउंडेशन (पंजीकृत) के सचिव प्रबल प्रताप सिंह की संस्तुति पर जनपद जालौन की नवगठित जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है। संगठन का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के क्षेत्र में जागरूकता लाना और समाज के हर वर्ग तक सेवा पहुंचाना है।जिलाध्यक्ष मयंक चौरसिया एवं जिला महासचिव (संगठन) रामप्रताप सिंह (वीरू राठौर, रूपापुर) के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इस अवसर पर अनेक समाजसेवियों को पदों से सम्मानित किया गया, जिन्होंने संगठन की विचारधारा और कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। जिला महासचिव,जितेंद्र द्विवेदी (बंगरा),सत्यम (अजय) बाजपेई (कालपी),सुशील राठौर (सरावन),कार्तिक त्रिपाठी (ऐट),संजय द्विवेदी (हिम्मतपुर),सोशल मीडिया प्रभारी: मोहित साहू,जिला मीडिया प्रभारी: रोहित सोनी (पत्रकार),जिला प्रवक्ता: श्यामरूप रावत (प्राचार्य),हितेंद्र श्रीवास्तव सहित दर्जनों अन्य समाजसेवियों को भी संगठन में विभिन्न पदों से सम्मानित किया गया।नवगठित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने अपने-अपने पदों पर नियुक्ति के बाद हर्ष व्यक्त किया और संगठन के उद्देश्यों को लेकर प्रतिबद्धता जताई।जिलाध्यक्ष मयंक चौरसिया ने कहा कि “संगठन की मूल भावना समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना है और हमारी टीम इस दिशा में निरंतर कार्य करती रहेगी।”इस अवसर पर जिले भर के समाजसेवियों, पदाधिकारियों और सदस्यों ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं।वीर कुंवर जनकल्याण सेवा फाउंडेशन अपने कार्यों के माध्यम से निश्चित रूप से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में अग्रसर है और यह नई टीम संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक सिद्ध होगी।