भदोही में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

भदोही में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतर अंक पाने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को वृहस्पतिवार को गोपीगंज में ज्ञानपुर रोड पर स्थित एक प्रतिष्ठान में सम्मानित किया गया। जहां पर सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र, मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भारत भारती इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक माता प्रसाद चौबे ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिभाओ का सम्मान से और लोगों में मनोबल बढ़ता है, और प्रतिस्पर्धा वाले युग में अपने को स्थापित करने की कला का विकास होता हैं। प्रबंधक ने कहा कि चाहे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे हो या नगरीय क्षेत्र के उनके विकास में अभिभावक के साथ साथ अध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान होता हैं। कहा कि बच्चों को भी मेहनत और ईमानदारी से अपने लक्ष्य को निर्धारित करके सही रणनीति से पढ़ाई करना हैं। कार्यक्रम के आयोजक राहुल चौधरी ने भी बच्चों की सफलता पर बधाई और शुभकामनाये दीं। कार्यक्रम में अध्यापक संतोष तिवारी ने बच्चों को तमाम मोटिवेशनल जानकारी देते हुए अपने लक्ष्य को निर्धारित करके पुरे मनोवेंग से पढ़ाई करने और भविष्य में आगे बढ़ने की बात कहीं। अध्यापक संतोष तिवारी ने बच्चों को सम्बोधित कतरे हुए कहा कि अपने लक्ष्य के पाने के लिए पूरी तरह से समर्पित होकर पढ़ाई और तैयारी करें सफलता अवश्य मिलेगी। इसके अलावा गुरुजनो और अभिभावकों के बताये गए मार्ग पर चलने की भी बात कहीं। इस मौके पर माता प्रसाद चौबे, विनोद कुमार सिंह, राम शेखर, सजीवन, प्रजेश मालवीय, प्रदीप राव, विवेक यादव, राहुल मौर्या, लीला, मनीषा, कनिज सैय्यदा, रेशमा समेत सभी अध्यापक, अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार तिवारी ने किया।