फतेहपुर साईं डिग्री कालेज के पास सड़क हादसे मे शुभम सोनी की हुई दर्दनाक मौत/बेलहरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अयाज खान ने शोक व्यक्त किए

फतेहपुर साईं डिग्री कालेज के पास सड़क हादसे मे शुभम सोनी की हुई दर्दनाक मौत/बेलहरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अयाज खान ने शोक व्यक्त किए

निष्पक्ष जन अवलोकन/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। बेलहरा-फतेहपुर मार्ग पर सई डिग्री कालेज के पास हुए एक सड़क हादसे मे शुभम कुमार सोनी और उनके छोटे भाई अतुल सोनी की बाइक रोड रोड पर खड़ी आलूँ से लदी ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई। यह घटना सोमवार की देर रात की है। दोनों भाई बेलहरा कस्बे से अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। हादसे मे दोनों भाइयो को गंभीर चोटे आई। वही दोनों भाइयो को फतेहपुर सरकारी अस्पताल लाया गया।फिर वहा से उन्हें तत्काल ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। ट्रामा सेंटर मे इलाज के दौरान बड़े भाई शुभम कुमार सोनी की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया। वही छोटे भाई अतुल का इलाज जारी है। अतुल का हाथ टूट गया और सीने मे काफी चोटे आई। दोनों भाई मूल रूप से बेलहरा के रहने वाले थे। हालही मे घर बनाकर फतेहपुर मे रहते थे। दोनों भाई बेलहरा मे मोबाइल और मेडिकल स्टोर चलाते थे। शुभम कुमार सोनी की मौत पर उनके चाहने वालो मे शोक की लहर। वही बेलहरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी ने शुभम की हादसे मे मौत की खबर सुनने के बाद शॉल व्यक्ति किए वही उनके कई चाहने वालों को इस हादसे से काफी दुख पहुंचा है।