थ्रेसर में दुपट्टा फंसने से 11 वर्षीय बालिका की मृत्यु

थ्रेसर में दुपट्टा फंसने से 11 वर्षीय बालिका की मृत्यु

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत सिरौली गौसपुर बाराबंकी । थाना सफदरगंज इलाके की मौलाबाद गांव में गेहूं की मडाई के दौरान एक बालिका का दुपट्टा थ्रेसर में फसने से गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने सफेदाबाद स्थित हिंद अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार की शाम को मौलाबाद गांव के रहने वाले ओम प्रकाश खेत में ट्रैक्टर से चलने वाले थ्रेसर से से गेहूं की मडाई कर रहे थे। पास में उनकी 11 वर्षीय पुत्री रिया खेल रही थी ‌। परिजन मडाई के काम में व्यस्त थे। इस बीच उसका दुपट्टा थ्रेसर की जद में आने से फस गया। दुपट्टा गले में पड़ा था। कई राउंड घूमने के बाद बालिका मौके पर ही गिर गई। चीखने की आवाज से परिजनों का ध्यान उधर गया। देखा वह घायल होकर पड़ी है। आनन फानन में परिजनों ने सफेदाबाद स्थित हिंद अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पारिवारिक जनों ने बिना पुलिस के सूचना के अंतिम संस्कार कर दिया है।