प्रयागराज गंगा पार मे स्थित सिकंदरा मे सालार मसूद गाजी की दरगाह के छत पे चढ़ कर फहराया भगवा झंडा

प्रयागराज गंगा पार मे स्थित सिकंदरा मे सालार मसूद गाजी की दरगाह के छत पे चढ़ कर फहराया भगवा झंडा

निष्पक्ष जन अवलोकन।रत्नेश सारस्वत।प्रयागराज: -प्रयागराज गंगापार मे स्थित सिकंदरा मे सालार मसूर गाजी की दरगाह के छत पर चढ़ कर भगवा झंडा फहराया।जहां पूरे देश मे रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जा रही थी तो वहीं दूसरी ओर प्रयागराज मे रामनवमी पर महाराजा सुहेलदेव संगठन से जुड़े कार्यकता सालार मसूद गाजी की दरगाह की छत पर चढ़ कर भगवा झंडे फहराये।इसका वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हो गया है वहीं पुलिस का कहना है कि वीडियो कि जांच कराई जा रही है वीडियो मे दिखने वाले लोगो कि पहचान कराई जा रही है रविवार को करीब 4:30 बजे 20 से ज्यादा युवा बाईक रैली निकालते हुए सिकंदरा इलाके मे स्थित सालार मसूद गाजी की दरगाह पर पहुंचे।और तीन युवक दीवार के साहारे दरगाह की छत पर चढ़ गये और भगवा झंडा लहराया ।