बहू की विदाई कराकर लौटते समय पलटी कार ,पिता व पुत्र की हादसे मे हुई मौत

निष्पक्ष जन अवलोकन।रत्नेश सारस्वत ।प्रयागराज: - मिर्जापुर वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर हनुमान घाटी के पास शुक्रवार होली की रात बहू की विदाई कराकर लौटते समय इनोवा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना मे पिता व पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई तथा घायल मां,नव विवाहिता बहू सहित दो अन्य घायलो का इलाज चल रहा है दुर्घटना के बाद कार का चालक फरार हो गया।वाराणसी के शिवपुर के निवासी त्रिलोकी नाथ केशरी उनकी पत्नी मंजू केशरी,बेटा आदित्य केशरी,खुशबू तथा पोती आनवी शुक्रवार होली कि रात सोनभद्र के ओबरा पहुंचे।बेटे के ससुराल होली खेलने के बाद नवविवाहिता बहू नेहा की विदाई कराकर परिवार सहित इनोवा कार से घर वापस लौट रहे थे।जैसे ही कार वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर स्थित हनुमान घाटी के पास पहुंची तभी कार का संतुलन बिगड़ गया।जिससे कार सड़क पर लहराते हुए पलट गई।