भव्यता से मनाई गई ओम् फिटनेस योग संस्थान का दूसरा स्थापना दिवस

भव्यता से मनाई गई ओम् फिटनेस योग संस्थान का दूसरा स्थापना दिवस

निष्पक्ष जनवलोकन।

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

स्थापन दिवस पर समाज में उत्कृष्ट सेवा करने वाले 72 लोगों को किया गया सम्मानित

स्वस्थ्य शरीर व स्वस्थ्य मन के विकास के लिए योग बहुत जरूरी है। आज योग को दुनिया भर के देशों में अपनाया जा रहा है। इसका देन भारत ही हैं। योग के माध्यम से जो कार्य ओम् फिटनेस योग संस्थान के द्वारा किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय है। उक्त बातें बुधवार को ओम् फिटनेस योग संस्थान के संस्थापक योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति के द्वारा गोरखपुर के विंध्यवासनी पार्क में आयोजित दूसरे ओम् फिटनेस योग संस्थान के स्थापना दिवस महोत्सव के दौरान कहा। श्रीमती चारु ने कहा कि आज के समय में निःशुल्क योग के माध्यम से लोगों को जो स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो रहा है उसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है। चारु ने महिलाओं के विकास पर जोर देते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही है। यह अच्छी बात है उन्होंने घरेलू हिंसा के शिकार महिलाओं से अपील करते हुए कहा उनके लिए उनका दरवाजा हफ्ते के पूरे सातों दिन और 24 घंटे खुला हुआ हैं। अगर कोई भी महिला घरेलू हिंसा का शिकार होती है तो वह उनसे जरूर मिले। उसकी पूरी मदद की जाएगी। वहीं विशिष्ट अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री, उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य पुष्पदंत जैन ने कहा कि ओम् फिटनेस योग संस्थान के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उससे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने ने कहा कि निःशुल्क योग के माध्यम से यह संस्थान ऐसे ही योग को गोरखपुर के हर घर तक पहुंचा सकें। इसमें हम सभी को सहयोग करना चाहिए। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत योग साधिकाओं के द्वारा गणेश वंदना व अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उसके बाद कार्यक्रम में आएं अतिथियों को प्रशस्ती पत्र, अंग वस्त्र और मेडल व श्रीमद् भागवत गीता प्रदान कर सम्मानित किया गया। विशिष्ठ अतिथि राजकीय उद्यान विभाग पारस नाथ, प्रभारी विजय प्रकाश शुक्ला व अन्य गणमान्य भी रहे। सम्मानित होने वालो में , आर जे प्रीति, संगीता पांडेय, दुर्गेश बजाज, शिवाम्बुज पटेल, प्रदीप प्रजापति, प्रदीप यादव, रत्नेश तिवारी, श्वेता मिश्रा, एकता महेश्वरी आदि शामिल रहें। बताते चलें कि ओम् फिटनेस योग संस्थान के संस्थापक योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति के द्वारा गोरखपुर के विभिन्न पार्को में हर दिन निःशुल्क योग के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान की जाती है। अंत में आयोजक धर्मेंद्र प्रजापति ने सभी आगुंतकों के प्रति आभार जताया। संचालन आकृति विज्ञा अर्पण ने किया। इस कार्यक्रम का रूपरेखा फिटनेस संस्थान के सभी साधकों द्वारा सहयोग से परिपूर्ण हुई। इस दौरान,तरुणा चेतनानी, श्वेता साहनी, रतना यादव,सोनू , लूसी, बबीता, अर्चना, रंजना, सपना, सोनी, प्रीती, प्रेम चौरसिया, अर्चना , पूनम, रमेंद्र त्रिपाठी, परशुराम निषाद, गीता, लक्ष्मी, मंजू , आशा, संतोष , शशिबला, भारती, राजकुमारी, अनीता, मुकेश, व्यास, अरविन्द यादव, ध्यान अंजन, जितेंद्र प्रजापति , नीरज पांडेय आदि मौजूद रहे।