कोर्ट के आदेश की अवमानना में प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा एवं एस.आई. मांनपाल यादव सहित 9 के विरुद्ध वाद दायर
निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार)। आगरा। सिकंदरा के एक मामले में कोर्ट के आदेश के बावजूद भी विपक्षी गणों को जबरन कब्जा दिलाने के मामले में प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा एवं उप निरीक्षक मानपाल यादव सहित नौ लोगों के विरुद्ध सिविल जज सीनियर डिवीजन के यहां एक वाद दायर किया गया है। कोर्ट ने सभी आरोपी गणों से अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजकर 10 जनवरी 2025 की तिथि नियत की है। मामले के अनुसार वादिया श्रीमती नेहा मारवाह पत्नी विपिन मरवाह निवासी डॉक्टर मारिया स्कूल शिवाजी नगर शाहगंज आगरा ने कोर्ट में एक वाद दायर करते हुए कहा है कि वादिया की प्रॉपर्टी को लेकर एक वाद संख्या 1006 सन 2024 श्रीमती नेहा मारवाह बनाम प्रत्युष उर्फ पिंटू यादव एवं अन्य के विरुद्ध एक मामला विचारधीन है । जिसमें कोर्ट ने 31 अगस्त 24 को एक आदेश पारित कर वादिया के पक्ष में अंतरिम स्टे आर्डर के आदेश पारित किए हैं।