दबंगई के बल पर जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप, थाने में दी तहरीर

दबंगई के बल पर जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप, थाने में दी तहरीर

निष्पक्ष जन अवलोकन।

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

 रूद्रपुर, देवरिया । एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम बनियापार में दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का मामला सामने आया है । जहां पीड़ित द्वारा लगातार स्थानीय प्रशासन से लगायत जिले व मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुका, परन्तु पीड़ित के शिकायती-पत्रों पर कोई कार्यवाही न किये जाने से अवैध कब्जा करने वाले दबंगों के हौंसले काफी बुलंद हो चले हैं। सोमवार को जयहिंद प्रसाद ने एकौना थाने में एक शिकायती-पत्र दिया है। शिकायती पत्र में उसने बताया कि उसकी गाँव में पुस्तैनी डीह की जमीन है, जिस पर उसकी दो रिहायशी झोपड़ी थी । उसे गाँव के कुछ दबंग व मनबढ़ किस्म के लोग लाठी डंडे व धारदार हथियार से लैस होकर आए और गाली गुप्ता देते हुए दोनों झोपड़ी उजाड़ दिये तथा उसमें रखा अनाज सहित अन्य घरेलू सामान उठा ले गए । और जमीन पर कब्ज़ा कर लिए । विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गए । 112 नम्बर पर सूचना दिया तो पुलिस आई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई । पीड़ित जयहिंद ने बताया कि दबंगों द्वारा उसकी जमीन पर पीलर गाड़कर कब्जियाने का प्रयास किया जा रहा है । इस संदर्भ में थाना एकौना के एसएचओ अभिषेक राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जाँच कर कार्यवाही की जाएगी ।