उप निबंधक कार्यालय स्थानांतरण को लेकर धरना 26 वे दिन भी जारी वही प्रशाशन पर इसका कोई फर्क दिखता नजर नहीं आ रहा

उप निबंधक कार्यालय स्थानांतरण को लेकर धरना  26 वे दिन भी जारी वही प्रशाशन पर इसका कोई फर्क दिखता नजर नहीं आ रहा

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर उप निबंधक कार्यालय स्थानान्तरण को लेकर अधिवक्ताओं की कलमबंद हड़ताल 26 वें दिन शुक्रवार को भी जारी रही। अधिवक्ता तहसील परिसर व उपनिबन्धक कार्यालय मे धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगो को लेकर अधिवक्ताओ की जद्दोजहद पर प्रशाशन मौन। मालूम हो कि स्थानीय अधिवक्ताओं द्वारा लगातार कलमबंद हड़ताल करके प्रस्तावित उपनिबंधक कार्यालय की भूमि पर निर्माण कार्य न किए जाने की मांग की जा रही है लेकिन प्रशाशन पर कोई फर्क नहीं दिख रहा है। अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री दफ्तर सीओ कार्यालय के पास स्थित भूमि पर निर्माण किये जाने पर सहमति व्यक्त की है। स्थानीय तहसील प्रशासन द्वारा भूमि के स्थानान्तरण की कार्यवाही शुरू कर दी है जल्द ही भूमि विभाग के नाम हो जाने से यहां पर निर्माण कार्य होने का रास्ता साफ हो जायेगा। बार संघ अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम ने बताया कि सोमवार को आम सभा की बैठक होगी जिसमें वकीलों द्वारा कार्य खत्म करने या जारी रखने की का निर्णय आम अधिवक्ताओं की सहमति से लिया जायेगा। धरना प्रदर्शन के दौरान संजय सिंह नम्बरदार, राजीव नयन तिवारी,ओम प्रकाश यादव,विकास श्रीवास्तव,रानू मिश्रा,प्रिन्स वर्मा,नियाज वारिस,मोहम्मद राहिल,प्रिन्स सैनी,ज्ञानू सिंह, मनोज यादव,फहद मंसूरी, राजेश सिंह,संजय सिंह, अवधेश सिंह सहित समस्त अधिवक्ता भी मौजूद थे।