पुलिस अधीक्षक संग निरीक्षण कर जिला अधिकारी ने दिये निर्देश
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 को सकुशल सुचितापूर्ण, सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक संग निरीक्षण कर जिला अधिकारी ने दिये निर्देश सीतापुर --- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 को सकुशल, सुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी अभिषेक आनंद पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने नगर स्थित राजकीय इन्टर कॉलेज सीतापुर, राजा रघुवर दयाल इंटर कॉलेज, उजागर लाल इंटर कॉलेज सीतापुर, म्युनिसिपल इंटर कालेज, आर०एम०पी०इंटर कॉलेज, आर०एम०पी० पी०जी० कॉलेज,पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पी० जी०कालेज, निकट मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर की गई तैयारियों को देखा।कंट्रोल रूम,सी० सी०टी०वी०कक्षो, स्ट्रांग रूम आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश सम्बन्धित को प्रदान किये।परीक्षा कक्ष में लगाए गए कक्ष निरीक्षकों की जानकारी लेकर लोक सेवा आयोग द्वारा जारी निर्देशों का शत प्रतिशत पालन कराने के निर्देश प्रदान किया।सम्बधित कॉलेजों के सभी प्रधानाचार्य से वार्ता कर सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टेटिक मजिस्ट्रेट, ब्रीफिंग आदि की जानकारी लेकर परीक्षा ड्यूटी में लगे सभी का परिचय पत्र जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी ने प्रदान किये।पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने परीक्षा के दौरान सघन चेकिंग के साथ अराजक तत्वों/संदिग्धों पर विशेष निगरानी बनाये रखने के निर्देश ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रदान किये। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों से निर्धारित दूरी तक ही वाहनों का प्रवेश रहेगा, यह सुनिश्चित कर लिया जाये।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर अभिनव कुमार यादव,जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।