विकास कार्यों में हुआ भ्रष्टाचार ग्रामीणों ने पंचायत सचिव व प्रधान पर लगाया आरोप, लाखों खर्च के बाद भी हैं असुविधा
निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक हमीरपुर |। जिले के विकास खंड मौदहा में कुन्हेटा गांव के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से लिखित शिकायतें कर जांच करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से लाखों रुपए का गबन किया गया है। सरकारी पैसे का दुरुपयोग हुआ है। इसके बावजूद गांव में कोई सुविधाएं नहीं हैं। कुन्हेटा ग्राम पंचायत के में अमृत सरोवर के नाम पर लाखों रुपया निकाला गया लेकिन कार्य की गुणवत्ता सही नहीं है । ग्राम में नाला निर्माण के नाम पर भी रुपया निकाला गया पर मौके पर कोई कार्य नहीं हुआ है। विकास केवल कागजों में ही सीमित रह गया है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ग्राम प्रधान के साथ सचिव की मिली भगत के द्वारा बालक जूनियर हाईस्कूल और कन्या जूनियर हाईस्कूल कुन्हेटा में मिट्टी पुराई का फर्जी बजट निकाला गया है । आर सीसी के नाम पर ढाई लाख से अधिक का फर्जी भुगतान निकाला गया है । इस तरह मिली भगत के चलते कई और कार्यों में फर्जी भुगतान किया गया है । ग्राम के ही पारस सैनी ने लिखित रूप से मुख्यमंत्री,जिला अधिकारी, सीडीओ, और बीडीओ को लिखित रूप से शिकायत की है । ग्रामीण ने कहा कि उन्होंने कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब उन्होंने जिले के उच्च अधिकारियों से इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। जब विकास खंड अधिकारी मौदहा से बात कि तो उन्होंने बताया कि समिति का गठन कर दिया गया लेकिन समिति के द्वारा अभी कोई आख्या नहीं दी गई है ।